शाहरुख को मिला लड़कियों से प्यार लेकिन लड़कों से…
मुंबई| नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम में फिल्मकार इम्तियाज अली खान की फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग कर रहे सुपरस्टार शाहरुख खान को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चमड़े की जैकेट तोहफे में दी गई।
यह भी पढ़ें; Viral : ‘शिवाय’ के लिए अजय और इस विदेशी एक्ट्रेस ने तोड़ी हदें
शाहरुख ने गुरुवार को अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “एम्स्टर्डम में सर्द रात के दौरान शूटिंग। लड़कियों ने मुझे बेशुमार प्यार और लड़कों ने चमड़े की जैकेट कूरियर से भेजा।”
यह भी पढ़ें; सनी ने कहा- काबिलियत नहीं ये खूबी एक लड़की को बनाती है स्टार
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा
फिल्म में शाहरुख अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ के बाद यह साथ में उनकी तीसरी फिल्म है।
‘डॉन’ फिल्म के अभिनेता की यह इम्तियाज अली के साथ पहली फिल्म है। उन्होंने हाल ही में प्राग में फिल्म की शूटिग का शेड्यूल पूरा किया।