Viral : ‘शिवाय’ के लिए अजय और इस विदेशी एक्ट्रेस ने तोड़ी हदें

अजय देवगनमुंबई : एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘शिवाय’ का सांग ‘दरखास्त’ लॉन्च हो गया है.

यह एक रोमांटिक सांग हैं.

अजय अपनी इस फिल्म को सफल बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

इस सांग में अजय ने कुछ ऐसा किया है, जो उन्होंने अपने 25 साल के फ़िल्मी करियर में पहले कभी नहीं किया.

यह भी पढ़ें; सनी ने कहा- काबिलियत नहीं ये खूबी एक लड़की को बनाती है स्टार

अजय ने इस सांग में पहली बार ऑनस्क्रीन लिप-लॉक किया है.

अजय देवगन का किसिंग सीन

इस गाने में अजय एरिका के साथ 3 मिनट लंबा लिप-लॉक और रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले शिवाय का एक और सांग ‘बोलो हर हर’ लॉन्च हो चुका है.

यह भी पढ़ें; एंजेलिना ने फिर लिया तलाक, इस बार गवाह बनी ये खास जगह

अजय ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है.

इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है.

 

 

यह सांग बहुत आकर्षक और यह ऑडियंस को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रहा है.

यह फिल्म 28 अक्टूबर को दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी.

फिल्म की रिलीज़ को लेकर अभी समय है लेकिन अजय के इस सांग ने उनके फैंस की बेकरारी को बढ़ा दिया है.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=uIZMKRzxH5E]

LIVE TV