जानें क्यों यहाँ दी जाती है इस जानवर को शानदार पार्टी, जिसे देख के आप भी हो जायेंगे चकित

यह फोटो थाइलैंड की राजधानी बैंकाक के समीप स्थित लोपबुरी टाउन का है, जहां साल में एक बार बंदरों की पार्टी होती है। इसे स्थानीय लोग ‘मंकी बर्थडे सेलिब्रेशन’ भी कहते हैं। टाउन में 7000 से अधिक बंदर हैं और स्थानीय लोग उनसे परेशान नहीं होते। बल्कि, बंदरों के लिए साल में एक बार होने वाला यह कार्यक्रम हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

मंकी बर्थडे सेलिब्रेशन

थाइलैंड में अन्य जगहों पर भी ‘मंकी फूड फेस्टिवल’ होता है, लेकिन लोपबुरी उसकी मुख्य जगह है। इस मौके पर स्थानीय लोग बंदरों के लिए तरह-तरह के फल लाते हैं।

फलों को टेबलों पर सजाने के बंदरों को आमंत्रित किया जाता है। कुछ ही मिनट बाद बंदरों की टोली उस पार्टी का लुत्फ लेने लगती है। इस दौरान उनकी दादागिरी और बलप्रयोग भी देखने को मिलता है।

भाजपा कार्यकर्ता ने पाकिस्तान जेल से भारतीय इंजीनियर की रिहाई की अपील की

नवंबर के अंत में होने वाले इस उत्सव को लेकर स्थानीय लोगों के बीच मान्यता है कि बंदरों को फल खिलाने से भाग्य चमकता है और उनके घर में समृद्धि आती है।

अक्षय-रजनीकांत की 2.0 मचा रही धमाल, ऑन लाइन बिकी 12 लाख टिकट्स

1980 में पहली बार यह उत्सव आयोजित किया गया था, उसके बाद से हर साल इसे विस्तार दिया जा रहा है। सरकार इसका विज्ञापन भी जारी करती है।

LIVE TV