शादी से पहले दुल्हनें ऐसी चीजों की लेती हैं ट्रेनिंग, सुनकर उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली। आजकल टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया की वजह से लोगों से मिलना बात करना आसान हो गया है. इसलिए अब लड़कियां आधा मेकअप खराब होने की वजह से और जब चाह मिल लेंगे बात कर लेंगे ऐसा सोचते हुए वह शादी में विदाई के टाइम रोटी नहीं हैं.
सोशल मीडिया
लेकिन वहीँ कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें रोना ही नहीं आता है. चालिए इससे जुडी आज हम आपको एक ऐसी ट्रेनिंग सेंटर के बार में बताएंगे जहां दुल्हनों को रोना सिखाया जाता है. मतलब यहाँ शादी से पहले विदाई पर रोने की ट्रेनिंग दी जाती है.
आपको बता दें यहां से ट्रेनिंग की हुईँ लड़कियां इस मामले में फेल हो ही नहीं सकती हैं.यहां से सीख कर गई लड़कियां अपनी शादी में विदाई के वक्त फफक-फफक कर ऐसा रोती हैं कि सुसराल वाले बस देखते रह जाते हैं. आप सोच रहे होंगे कि क्या फालतू की चीज है लेकिन आज के बदलते समय में यह भी बहुत जरुरी है.
वैसे शादी के माहौल में खुशियां ही नजर आती है. लेकिन जब लड़कियों की विदाई होती है तो मानों पूरा घर बस रो रहा हो. दुल्हन के लिए कोई पल खराब होता है तो केवल विदाई का वक्त होता है. हालांकि कई दुल्हन ऐसी भी हैं जिन्हें रोना नहीं आता.
वहीँ लोग जिन्हें रोना नहीं आती वे ही रोने की टैनिंग लेती हैं. बस समाज की इसी जरूरत को अपने प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा पूरा कर रही है ये महिला… जी हां, प्रचार भी खूब जोरो का चल रहा है. तभी यह खबर सामने आई है. दूर-दूर के इलाकों में भी अब तो इसी की बात की जा रही है.
भले ही सुनने में ये लोगों को थोड़ा अजीब लगे, लेकिन वक्त के हिसाब से इसकी भी खूब जरूरत है. बता दें शादी में दुल्हन को विदाई के वक्त की एक-एक चीज सिखाई जाती है, जिससे ससुराल में उन्हें चार बातें न सुननी पड़ें. कई दुल्हन इतनी नरवस हो जाती हैं कि उन्हें रोना ही नहीं आता. जैसे किसी सदमे में इंसान के साथ होता है ऐसा ही कुछ शादी की विदाई के वक्त भी हो सकता है. ऐसे में इंसान हो धक्का सा लगता जिससे वह न तो रो पाता है और न ही हंस पाता है. इस प्रशिक्षण संस्थान में ऐसी ही मुश्किलों से बचना सिखाया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कोर्स भोपाल में शुरू किया गया है. यहां राधा रानी नाम की महिला ये सब ट्रैनिग देती है. ये ऐसी संस्था है जहां सात दिन का कोर्स कराया जाता है. इस कोर्स में उन लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिनकी शादी होने वाली होती है.
F&D ने लांच किया टफेंड ग्लास HD डिस्प्ले वाला स्मार्ट LED, देखें इसी खासियत
यहां दुल्हन को प्रोफेशनल तरीके से रोने की एक्टिंग सिखाई जाती है. राधा का मानना है कि आज को दौर में शादी भले ही पैसे से पूरी हो जाती हो पर रोना तो घर वालों को ही होता है और यह काम बहुत ही मुश्किल से होता है, इसलिए ही यह कोर्स शुरू किया गया है ताकि दुल्हन अपनी विदाई के समय रियाल तरीके से रोते हुए दिखाई दे.
उन्होंने यह भी कहा उनके पास कई लड़कियां ट्रेनिंग भी लेने आती है. दरअसल, आज कल की शादियों में लड़कियों की यही डिमांड रहती है कि उनकी शादी कुछ इस तरह हो कि लोगों को सालों-साल याद रहे. अगर हम शादी की एल्बम के फोटोज के बारे में बात करें तो दुल्हन रियल दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं.