F&D ने लांच किया टफेंड ग्लास HD डिस्प्ले वाला स्मार्ट LED, देखें इसी खासियत

नई दिल्ली। आडियो डिवाइसेज बनाने वाली दिग्गज कंपनी एफएंडडी अब नई दिशा में काम करने जा रही है। इसी क्रम में कंपनी ने स्मार्ट एलईडी टीवी बनाने की ओर रुख किया। इसकी शुरुआत कंपनी ने बीते दिन यानी मंगलवार से कर दी। कंपनी ने भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की सीरीज को पेश करने का इशारा देते हुए एक धाकड़ स्मार्ट टीवी लांच किया।

बताया जा रहा है कि ये टीवी कंपनी की महज शुरुआत मात्र है। इसके बाद अब कंपनी एक के बाद एक स्मार्ट डिवाइसेज लांच करने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी अब स्मार्ट टीवी की नई रेंज भी पेश करेगी, जो बाजार में मौजूद स्मार्ट टीवी कंपनियों के बीच एक बेहतरीन विकल्प बनेगी।

खबरों के मुताबिक़ कंपनी ने एक स्मार्ट एलईडी टीवी लांच किया, जिसकी कीमत 49,990 रुपये है। ‘एफएलटी-4302एचएचजी’ 43 इंच का स्मार्ट टीवी है, जो एंड्रायड वर्जन 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और प्री-इंस्टाल एप्लिकेशंस के साथ आता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार समेत अन्य शामिल हैं। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह टीवी फुल एचडी रेजोल्यूशन, बेहतरीन कंट्रास्ट रेशियो के साथ ही टफेंड ग्लास सुरक्षा से लैस है।”

यानी इस डिवाइस में आपको टफ स्क्रीन मिलेगी, जिस पर आसानी से स्क्रैच नहीं पड़ेंगे। साथ ही स्मार्टफोन में दिए जाने वाले ओलेड और गोरिल्ला ग्लास जैसे कॉम्बिनेशन को इसके डिस्प्ले में यूज किया गया है। जिससे टीवी की स्क्रीन कई मुस्किल परिस्थियों में भी सुरक्षित रहेगी।

इंडियन नेवी में निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

इस टीवी के लांच के साथ घरेलू ऑडियो निर्माता कंपनी एफएंडडी ने साफ़ संदेश दिया कि आडियो डिवाइसेज बनाने के बाद अब वह स्मार्ट टीवी के प्रोडक्शन की ओर अपने कदम बढ़ा रही है।

LIVE TV