शादी तय करने की खुन्नस में किया दादा का क़त्ल, बाद में क़ुबूला जुर्म
रामपुर में एक सौतेले पोते ने अपने ही दादा का क़त्ल कर दिया क़त्ल की वजह ज़बरन शादी थी। घटना के तुरंत बाद हत्यारोपी की सगी दादी और मृतक की पत्नी ने मुक़दमा दर्ज करवाया था।
रविवार को रामपुर के ढकिया चौकी क्षेत्र के घारमपूर गाँव के उन्नीस वर्षोय युवक अंकित पुत्र स्वर्गीय राजेश ने अपने ददा नत्थू सिंह पर सब्ज़ी काटने वाली छूरी से गर्दन पर हमला कर दिया। आरोपी ने हमला तब किया जब नत्थू सिंह रसोई में चावल पका रहे थे। मुक़दमा होने के 24 घण्टे के अंदर अंदर पुलिस ने आरोपी अंकित को धर दबोचा।
पूछताछ में अंकित ने बताया जबरन शादी तय करने को लेकर वो अपने दादा से खासा नाराज़ चल रहा था ,बाद में तंग आका रुस्ने दादा को सब्ज़ी काटने वाली छुरी से गर्दन [पर वार करके मार डाला।