यहां एक को तरसते हैं… वहां इन जनाब के पास हैं कई-कई बीवियां!

शादी का सिलसिलासाउदी अरब में देश में शान्ति बनाए रखने और उसे एकजुट करने का सबसे आसान तरीका माना जाता है शादी। दरअसल यदि कोई राजा किसी अन्य देश पर हमला कर उस पर फतेह हासिल कर लेता है तो वह वहां की लड़की से शादी कर लेता है। रिश्ता बन जाने के बाद दुश्मनी या विद्रोह की संभावना काफी कम हो जाती है। अब शांति बनाने के चक्कर में कभी-कभी इन राजाओं की एक के एक शादी का सिलसिला जारी ही रहता है। ऐसे में कई शादी होने के कारण बच्चों की संख्या भी पीछे नहीं रहती। आइए बताते हैं ऐसे ही कुछ ख़ास राजाओं के बारे में जो अपनी इसी अदा के कारण साउदी में काफी मशहूर हैं।

सऊदी के राजा सौद बीन अब्दुलाजीज अल सौद के कुल 115 बच्चे थे। इनकी मौत 2015 में हो गई थी। इनकी कितनी बीवियां थीं, इसका कोई सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है।

इसकी वजह ये हैं कि अपने रंगीनमिजाज की वजह से इनका दिल कई महिलाओं पर आ जाता था। खैर, इनके कुल 115 बच्चे तो थे, लेकिन उनमें से कई को कभी भी किसी तरह की राजशाही सुविधाएं नहीं मिल पाई। काफी कम ही बच्चों को राज दरबार में जगह दी गई।

इनके अलावा अब्दुल अजीज इब्न सौद, तलाल बीन अब्दुलाजीज अल सौद, अब्दुल मुहसिन बीन अब्दुलाजीज अल सौद, नैफ बीन अब्दुलाजीज अल सौद, खालिद बीन अब्दुलाजीज अल सौद और किंग फहद का नाम भी इस मामले में काफी मशहूर है।

अब्दुल अजीज इब्न सौद ने 22 शादियाँ की जिनसे उन्हें 100 बच्चों का सुख हासिल हुआ। वहीं  तलाल बीन अब्दुलाजीज अल सौद ने चार शादियां की जिनसे उन्हें 15 बच्चे हुए। अब्दुल मुहसिन बीन अब्दुलाजीज अल सौद ने आठ शादियां की और 12 बच्चों को जन्म दिया। नैफ बीन अब्दुलाजीज अल सौद ने तीन शादियों से 10 बच्चे पैदा किए। खालिद बीन अब्दुलाजीज अल सौद को चार शादियों से 10 बच्चे मिले।

वहीं किंग फहद ने शादियां तो 11 की लेकिन बच्चों के मामले में थोड़ा संयम से चले और 10 बच्चों के पिता बने।

LIVE TV