शाकंभरी देवी के दर्शन के बाद योगी भरी चुनाव की हुंकार, राहुल गांधी को बताया ‘मैन विद आउट ब्रेन’

नई दिल्ली। चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर उनका दिल जीतने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच आज यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे।

यहां योगी आदित्यनाथ ने मां शाकंभरी देवी मंदिर से पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया और माता शाकंभरी देवी से नतमस्तक होकर मुरादें मांगी।

इसके साथ ही सीएम योगी बेहट की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में हर जगह मोदी-मोदी की गूंज है। सीएम योगी बोले कि हमने जो कहा वह कर दिखाया। किसानों को कर्ज से निकाला। 2 करोड़ सात लाख गरीबों को शौचालय देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की माटी का कण-कण मेरे लिए चंदन है जिसे में माथे पर लगाता हूं।

वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पड़ोसी के घर में बिजली जलती थी तो इन्हें चिढ़ होती थी कि इसके घर में बिजली क्यों है अब मोदी जी का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्यों कि उन्होंने विकास कराया। मोदी जी ने घर-घर बिजली पहुंचाई।

राहुल पर योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि उनको लगता है कि अमेठी में जाकर कहते हैं कि चीनी के पेड़ लगा देंगे। उन्हें लगता है कि गन्ना पेड़ पर लटकता है। सपा बसपा ने यूपी में कई काम लटकाए मोदी के पांच साल कांग्रेस पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैन विद आउट ब्रेन है राहुल गांधी।

आगे सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले भारत को याद करिए उस समय पर नीतियां बनती थीं। मामा, चाचाओं और बुआ ने देश को बहुत लूटा।राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी का सपना पूरा करना चाहते हैं राहुल लेकिन इन्हें मंदिर में बैठना नहीं आता।

उन्होंने कहा कि विपक्ष सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते है। मोदी के राज में कश्मीर के पत्थर गायब हो गए हैं। अब पुलवामा में आप देख चुके हैं बालाकोट में एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी।

महागठबंधन से टिकट न मिलने पर कन्हैया कुमार इस सीट से लड़ेंगे चुनाव…

विपक्ष को इस पर भी सवाल उठाने है। उन्होंने कहा कि इनके समय में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी और मोदी के राज में आतंकवादी गोली और गोले खिलाए जा रहे हैं।

LIVE TV