महागठबंधन से टिकट न मिलने पर कन्हैया कुमार इस सीट से लड़ेंगे चुनाव…

बिहार: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद अब छात्र नेता कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट से ही सीपीआई की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुरवरम सुधाकर रेड्डी ने इसकी घोषणा की। इस सीट से उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से होगा। बता दें कि नवादा से सांसद गिरिराज सिंह को इस बार बेगूसराय से टिकट दिया गया है।

माना जा रहा है कि कन्हैया की उम्मीदवारी को अन्य वामपंथी दल भी अपना समर्थन देंगे और वह संयुक्त लेफ्ट दलों के साझा उम्मीदवार होंगे। इससे पूर्व सीपीआई के केंद्रीय नेताओं से लेकर के राज्य नेतृत्व यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि राजद कन्हैया कुमार को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाएगी।

किंग्स इलेवन के खिलाफ शुरूआत करेगी राजस्थान रायल्स, इन खिलाड़ियों की वजह…

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजद के इसी स्टैंड को देखते हुए सीपीआई ने फ़ैसला किया कि वह इस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कन्हैया कुमार ही उनके उम्मीदवार होंगे।

LIVE TV