बेटे के पहले जन्मदिन पर शहीद पिता को दी गई मुखाग्नि

शहीदनई दिल्ली। पुंछ में महाराष्ट्र के भारतीय सेना के जवान संदीप जाधव पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) हमले में शहीद हो गए थे। शनिवार को उनके बेटे शिवेंद्र जाधव का पहला जन्मदिन है। जन्मदिन पर ही 1 साल के बेटे ने अपने शहीद बाप को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।

शहीद संदीप जाधव का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात 10 बजे औरंगाबाद एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद संदीप जाधव के पार्थिव शरीर को सैनिकों ने सम्मान के साथ सलामी दी। साथ ही साथ आमदार, महापौर, पुलिस आयुक्त सह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने भी श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि एयरपोर्ट पर नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही शहीद जवान को कहा अमर रहे। शहीद संदीप जाधव के पार्थिव शरीर को औरंगाबाद के मिलिटरी हॉस्पिटल में रखा गया था।

बता दें कि इस साल तीसरी बार भारतीय सीमा में घुसकर हमले करने की पाकिस्तानी BAT की कोशिश को गुरुवार दोपहर को पुंछ में भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया था। इस कार्रवाई में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे।

क्या है ‘बैट’

BAT पाकिस्तान के सैनिकों और आतंकियों की सीमा पर सक्रिय रहने वाली एक मिलीजुली टीम है। दरअसल यह पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है। हैरानी की बात ये है कि BAT में सैनिकों जैसी ट्रेनिंग पाए आतंकी भी हैं। इन्हें एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है। ‘बैट’ को स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने तैयार किया है। यह पूरी प्लानिंग के साथ अटैक करती है। ये टीम पहले खुफिया तौर पर ऑपरेशनों को अंजाम देती थी लेकिन बाद में मीडिया की वजह से खबरों में रहने लगी।

LIVE TV