शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध्‍ा मे एनडीए ने किया प्रदर्शन

शहाबुद्दीनपटना बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की रिहाई के खिलाफ गुरुवार को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किए।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा, “राजग नेता और कार्यकर्ताओं ने शहाबुद्दीन की रिहाई की खिलाफ विरोध जताने के लिए पूरे राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरने आयोजित किए है, उन्‍होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल राज्य में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को उजागर करने के लिए इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।

करेंगे राष्‍ट्रपति से मुलाकात

इस दौरान भाजपा नेता मंगल पांडे ने कहा कि, “हम जल्द ही इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।”
वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों को बताया कि राजग शहाबुद्दीन की रिहाई के खिलाफ शुक्रवार को सीवान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगा। मोदी ने शहाबुद्दीन को वापस जेल में भेजने की मांग भी दोहराई  है।

मालूम हो कि, पटना उच्च न्यायालय ने शहाबुद्दीन को सीवान में दो भाइयों की तेजाब पिलाकर हत्या के चश्मदीद की हत्या के मामले में 10 सितंबर को जमानत दे दी थी, जिसके बाद वह 11 साल बाद जेल से  रिहा हुए थे।

LIVE TV