शशि थरूर ने किंग खान के कमरे को बनाया श्राइन, साझा की तस्वीर

पूरे देश में शाहरुख खान की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग एक्टर के घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं. फैंन उनके लिए हमेशा ही क्रैजी हरकते करते रहते हैं. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि शाहरुख के लिए केरल में एक “श्राइन” बनाया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बात का खुलासा किया है.

दरअसल, ये श्राइन क्रम में होटल के एक कमरे में है. कभी शूटिंग के लिए आए शाहरुख यहां इसी कमरे में रुके थे. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया, “डियर शाहरुख जब मैं केरल के मुन्नार गया तो एक होटल के कमरे में ठहरा.

इस कमरे में 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान आप भी रुके थे. इसके बाद से ये कमरा आपके लिए एक श्राइन के रूप में बदल चुका है. कमरे की हर दीवार को आपके पोस्टर से सजाया गया है. पूरे रूम में आपके कटआउट लगे हुए हैं. आराम के लिए कोई जगह नहीं है.”

sharukh

इसके साथ ही शशि ने कमरे की कई तस्वीरें भी साझा की हैं.तस्वीरों में शशि, शाहरुख के पोस्टर और कटआउट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. शशि थरूर के ट्वीट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं, उनपर बात होती है. शाहरुख को लेकर थरूर का ये ट्वीट भी वायरल है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी चेन्नई एक्सप्रेस को केरल के मन्नार में शूट किया गया था. ये ब्लॉक बस्टर मूवी है. जिसमें शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थीं.

कांग्रेसी नेता का बड़ा बयान, राहुल नहीं होंगे अगले प्रधानमंत्री, मायावती का नाम आया….

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी जीरो रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम भूमिका में थे. मूवी में शाहरुख बौने शख्स के किरदार में नजर आए. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म बुरी तरह पिट गई. एक्टर अब डॉन: द फाइनल चैप्टर और राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ में नजर आने वाले हैं.

LIVE TV