शराब की 131 दुकानों पर शराब बंद करने के आदेश, बढ़ेगा राजस्व में करोड़ों का झटका

रिपोर्ट- नवीन शुक्ला

उत्तराखंड सरकार की आबकारी नीति को एक और झटका लगा है शराब की 131 रिटेल दुकानों की बिक्री नहीं होने से अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें वर्ष 2019 और 20 में बंद रखने का निर्णय लिया है ।

शराब बंद करने के आदेश

दुकानें नहीं खोलने से सरकार को इस वर्ष आबकारी से प्राप्त होने वाले राजस्व में करोड़ों का झटका लगने की पूरी आशंका जताई जा रही है ।प्रदेश में आबकारी विभाग 619 शराब की रिटेल बिक्री के लिए दुकानें संचालित कर रहा है।

जानिए आखिरकार कंप्यूटर के keyBoard में सारे अक्षर क्रम , रिसर्च में हुआ खुलासा…

इस वर्ष की आबकारी नीति के तहत पिछले वित्तीय वर्ष से 20 फ़ीसदी अधिभार बढ़ाकर दुकानों को बेचने का निर्णय लिया गया था । अधिकांश शराब ठेकेदारों ने रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद दो बार ई टेंडरिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया लेकिन 234 दुकानों की बिक्री फिर भी नहीं हो पाई लेकिन वर्तमान समय में 131 दुकानों को कोई भी खरीदार नहीं मिल पाया है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा किस सरकार ने 131 दुकानों के लाइसेंस को निरस्त करने का फैसला लिया है और अब यह दुकान है इस वित्तीय वर्ष में नहीं खोली जाएंगी। इन शराब की दुकानों में 47 विदेशी मदिरा और 84 देसी मदिरा की दुकानें शामिल है

 

 

LIVE TV