शराब बंदी की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने इस अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़। ठेले मे बोतलों में प्रतीकात्मक शराब भरकर चली शराब दूकान बनाकर रैली निकालकर शराब बेचा कर किया अनोखा प्रदर्शन, शहर के म्युनिसपल स्कूल मैदान से शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुरूनानक चौक तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन ।

शराब बंदी की मांग

राजनांदगांव जिले के युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)  के कार्यकर्ताओं ने आज छत्तीसगढ़ सरकार के जनघोषणा शराबबंदी की मांग को लेकर आज शहर के म्युनिसपल स्कूल मैदान से शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुरूनानक चौक तक ठेले मे बोतलों में प्रतीकात्मक शराब भरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते शराब बेचने का रैली निकालकर कर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चूनाव के समय कांग्रेस ने पूरे प्रदेश मे शराबबंदी करने की घोषणा किया और छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनाई लेकिन अभी तक शराबबंदी नही हुई जिसके बाद आज राजनांदगांव जिले के लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल के नेतृत्व मे जिला युवा जनता कांग्रेस छग जे ने जनघोषणा की मांग पूरा करो, और शराब दूकाने बंद करो के नारेबाजी की।

आजमगढ़ जिले में गैंगवार से पुलिस महकमे में हडकंप, बदमाशों ने मारी हिस्ट्रीशीटर मुनीब यादव को गोली

जिले भर मे बीक रही अवैध शराब और आबकारी मंत्री दे रहे गजब जवाब के साथ प्रदेश मे शराब बंदी की मांग को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शहर में घूम – घूमकर ठेले के ऊपर बोतलों में प्रतीकात्मक शराब भरकर बेचा वही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की कार्यकर्ता शहर के म्युनिसपल स्कूल मैदान से ठेला में प्रतीकात्मक शराब की बोतल लेकर बेचने निकले साथ ही सरकार को प्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबंदी बंद करने की मांग को लेकर रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोधी प्रदर्शन किया है ।

वही राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी लेकिन यहाँ पर बीजेपी सरकार की तरह कांग्रेस सरकार भी दुकानों में शराब बेच रही है साथ ही गली – मोहल्लो में भी 24 घंटे अवैध शराब बिक रही है यह सरकार की सबसे बडी विफलता है की घोषणा के बाद भी शराबबंदी को बंद नही किया साथ ही आबकारी मंत्री कहते है की अगर पेट मे दर्द हो तो महुआ दारू पीने की नसीहत देते है इन्ही मुद्दों को लेकर आज जनता कांग्रेस छग जे ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध  करते आनोख प्रदर्शन किया है।

 

 

LIVE TV