शराबियों के शराब छुपाने के ऐसे तरीके देखकर रह जाएंगे दंग, तीसरी फोटो देखकर सिर पकड़ लेंगे आप

डेस्क। हमारे देश बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो शराब को बुरा मानते हैं तो वहीँ कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ पार्टी या फंक्शन में पीते हैं. शराब एक ऐसा नशा जिससे कोई बचा नहीं हैं. देश के तमाम लोग ऐसे हैं जो इसे गम भुलाने की दवा समझते हैं तो वहीँ कुछ इसे पीकर अपनी थकान और स्ट्रेस को कम करते हैं.


शराब को कुछ शरफिरे आशिकों को उनकी महबूबा को भुलाने का रामबाण इलाज भी माना जाता है. सच में शराब पीने की कोई खास वजह कभी नहीं होती लेकिन पीने वाले लोगों को तो पीने का कोई न कोई बहाना जरूर चाहिए.

शराब पीने वाले लोग पीने का मौका कभी नहीं छोड़ते. पीने वाले लोगों के लिए वह घड़ी सबसे मुश्किल हो जाती हैं जहां वह शराब लेकर नहीं जा सकते हैं. लेकिन ये पीने में इतने माहिर होते हैं कि जहां शराब ले जाना मना हो ये वहां भी कोई न कोई तिकड़म लगा कर वहां शराब लेकर चले ही जाते हैं.

चलिए आज हम आपको शराब पीने वालों की कुछ प्यारी-सी हरकतों से रूबरू कराते हैं. कुछ लोगों ने शराब छिपाने की ऐसी-ऐसी जगहों के बारे में बताया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.

सलमान संग भारती ने किया रोमांस, इस लिए आई थी बिग बॉस के घर

शराब छुपाने शराब को छिपाने के लिए ये लोग डॉल्स,पानी की बोतल,जूते और खाने वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं.

https://youtu.be/LCwHg2OwXcI

LIVE TV