शराबी ने मासूम बच्चों को पहले पिलाई शराब, फिर कराया धूम्रपान

ALIGARH  

बच्चों के बेहतर भविष्य की सोच वाले हाथ ही यदि गलत रास्ते खोलें तो संवेदनशील व्यक्तियों का चिंतित होना लाजमी ही है। ऐसा नजारा अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर (तेबथू) में था। एक वृद्ध ने दो मासूम बच्चों को पहले शराब पिलाई, फिर बीड़ी।

वहां मौजूद दोनों बच्चों को बीयर पिलाने से भी नहीं चूका। गजब यह भी रहा कि पास ही बैठा शिक्षामित्र शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था।

बच्चों को पिलाई शराब

इस नजारे को गांव के कई लोगों ने देखा, पर किसी ने रोका नहीं, कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दी। अब आपको पूरे मामले से रूबरू कराते हैं। दरअसल अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके गांव बहादुरपुर तेबथू के ही यह दोनों बच्चे दोपहर खेलते हुए वृद्ध सोमवीर के खेत में चले गए थे।

सोमवीर ने इन्हें नमकीन खिलाने का लालच देकर चारपाई पर बैठा लिया और शराब के दो क्वार्टर निकाल लिए। फिर डिस्पोजल गिलास में शराब भर बच्चों के हाथों में थमा दी। वहां कई लोग मौजूद थे।

बाराबंकी में 7 महीने पहले मर चुकी महिला अपने प्रेमी के साथ बरामद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इनमें शामिल गांव के ही विद्यालय में तैनात 1 शिक्षामित्रों ने मासूम बच्चों को इनसे दूर करने की वजाय शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया ।

यह लोग यहीं नहीं रुके, दोनों बच्चों से यह भी कहलवा रहे हैं की बोलो मैं हूं योगी, हम हैं योगी! और अन्य तरह के नाम लेकर प्रोत्साहित करते हुए दिख रहे हैं। कुछ देर बाद बच्चों को घर भेज दिया गया पर यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा।

LIVE TV