
रिपोर्ट – सतीश कश्यप/बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 7 माह पूर्व जो महिला मर चुकी थी वो जिंदा अपने प्रेमी के साथ मिली अब पुलिस जिंदा महिला और फर्जी मुकदमा लिखाने वाले महिला के परिजनों के खिलाफ उल्टी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी हैं.
मामला बाराबंकी जिले की कोतवाली नगर अंतर्गत दयाराम नगर गांव का मामला हैं पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अब महिला सफाई देने में जुटी हैं.
बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में आये ये शादी शुदा महिला अपने प्रेमी दान बहादुर के साथ पकड़ी गई हैं थाने में बैठी ये महिला अपने 5 साल के बच्चे को ससुराल में छोड़कर फरार हो गयी थी. जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने अपने दामाद और लड़की के ससुराल वालों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज करवा दिया.
पुलिस ने शुरुआत से जब नामजद ससुराल वालों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो कोई कामयाबी नही मिली कोर्ट के आदेश पर फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली.
लेकिन लगातार महिला के घर वाले पुलिस पर दबाव बनाते रहे की महिला के पति को जेल भेज दे लेकिन पुलिस को साक्ष्य के अभाव में जेल न भेजकर लगातर पुलिस मामले में महिला को पकड़ने में सहयोग मांगती रही और एक दिन महिला अपने प्रेमी के साथ पकड़ ली गयी पुलिस को जब जानकारी हुई की महिमा मरी नही जिंदा हैं.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत औरैया जिले में कराया गया 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह,
पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए दबिश दे दोनो को गिरफ्तार कर लिया अब पुलिस उल्टे झूठी एफआईआर दर्ज करवाने वाले के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी में जुटी हैं
एसपी बाराबंकी ” थाना कोतवाली जनपद में न्यायालय के आदेश 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज हुवा था 364 आईपीसी धारा का अपहरण कर हत्या कर देने के सम्बंध में और दहेज की धारा भी इसमें थी इनके चाचा के द्वारा लिखाया गया था.
जांच और विवेचना के दौरान पता चला लड़की जीवित हैं और वो किसी ब्यक्ती के साथ थी पुलिस के द्वारा उन्हें रिकवर कर लिया गया हैं की न्ययालय में बयान करवाये जाएंगे मेरिट के आधार पर इन्वेस्टिगेशन का निस्तारण किया जाएगा ,न्यायालय में बयान होने के बाद झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर कार्यवाही होगी “