शराबबंदी के बाद गरीब जनता को नीतीश ने दिया बड़ा तोहफा, बेटियां नहीं बनेंगी बोझ

नीतीश कुमार पटना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए चम्पारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुधारों की वकालत की है। समारोह का सोमवार को उद्घाटन करते हुए पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में उन्होंने कहा कि बिहार आज देश को सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

पांच राज्‍यों में हुए चुनाव में चार में भाजपा की सरकार बनने के बाद सोशल इंजीनियरिग के तहत बिहार सरकार ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत नीतीश सरकार अब शराबबंदी के बाद दहेजबंदी को लागू करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार ने शराबबंदी लागू कर न सिर्फ एक नई मिसाल पेश की है बल्कि सच्चे मायने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में दहेजबंदी लागू की जाएगी। सरकार दहेजबंदी और बाल विवाह को रोकने के लिए नया कानून बनाने की दिशा में काम कर रही है।

महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद नशामुक्ति की दिशा में भी उनकी सरकार काम कर रही है।

इस दौरान नीतीश ने साइकिल योजना की भी तारीफ की और कहा कि यह सामाजिक बदलाव लाने में सफल रहा है। सीएम ने कहा कि बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार गांधी जी पर लघु फिल्म बनवाएगी और उसे राज्यभर के गांवों में दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्यभर के स्कूलों में प्रार्थना के बाद गांधी जी से जुड़े किसी प्रसंग को बच्चों को सुनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। नीतीश कुमार ने गंगा की दुर्दशा पर भी चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि जब देश की राष्ट्रीय नदी गंगा का यह हाल है तो देश के अन्य नदियों का मर्म समझा जा सकता है। नीतीश कुमार ने गंगा सफाई अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, हरकत में आई मोदी सरकार

यह समारोह एक साल तक चलेगा और 20 अप्रैल 2018 को इसका समापन होगा। राज्य सरकार के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आने वाले हैं। आज समारोह में महात्मा गांधी के पोते और पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी, चंद्रशेखर धर्माधिकारी, राजेन्द्र सच्चर, मेधा पाटेकर, टी सुब्बाराव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

LIVE TV