शब्दों की मर्यादा भूले आज़म खान पर सीधा हमला बोलते हुए ‘जाया प्रदा’ ने कहा क्या उनके घर में मां या बीवी नहीं

नई दिल्ली। पूर्व में भी कई विवादास्पद बयान दे चुके समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने मर्यादा की हदें पार का दी। आज़म ने जयाप्रदा पर अश्लील टिप्पणी की है। आज़म ने अश्लील टिप्पणी उस वक्त की जब मंच पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव भी मौजूद थे। रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री जया प्रदा ने आजम खान की टिप्पणी का करारा जवाब दिया है। आज़म खान पर सीधा हमला बोलते हुए जाया प्रदा ने क्या उनके घर में मां या बीवी नहीं है, जो ऐसे बयान दे रहे हैं। आजम खान की इस टिप्पणी की चारों तरफ आलोचना हो रही है।

शब्दों की मर्यादा भूले आज़म खान पर सीधा हमला बोलते हुए 'जाया प्रदा' ने कहा क्या उनके घर में मां या बीवी नहीं

इस बार आजम खान ने हद पार कर दी

जया प्रदा ने कहा है कि आजम खान ने जो शब्द उनके लिए कहे हैं, वो अपनी जुबान से कह भी नहीं पाएंगी। उन्होंने कहा कि इस शख्स ने इस बार तो हद ही पार कर दी है। जया प्रदा ने सवाल किया कि महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी करने वाले आजम खान के घर में क्या मां या बहू-बीवी नहीं हैं। उन्होंने आजम खान से अपने सभी रिश्ते खत्म करने का भी ऐलान कर दिया। जया प्रदा ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार आजम खान कर रहे हैं, रामपुर की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। आजम इस अभद्र टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की है।

क्या मर जाऊं तब तस्सली मिलेगी ?

जया प्रदा ने आजम के बयान के बाद कहा कि इस टिप्पणी से डरकर मैं रामपुर से नहीं जाऊंगी। उन्होंने खुले तौर पर आजम खान को चुनौती देते हुए कहा कि आजम खान तुमको हराकर रहूंगी और तब बताऊंगी जया प्रदा कौन है। जाया ने यह भी कहा कि क्या मैं मर जाऊं, तब आपको तसल्ली होगी? जया प्रदा ने कहा, ‘उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर यह शख्स जीत गया तो लोकतंत्र का क्या होगा? महिलाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं होगी

दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने हथियार-शराब ,समेत 1.5 करोड़ नकद किए बरामद

महिला आयोग ने भेजा नोटिस

आजम खान की अश्लील टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने अगले ही दिन आजम खान को नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने खान की टिप्पणी को ‘बेहद शर्मनाक’ करार दिया और कहा कि महिला आयोग उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भेज रहा है। खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये शर्मा ने ट्वीट किया कि एनसीडब्ल्यू चुनाव आयोग से यह भी अनुरोध करेगा कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए।

अन्य पार्टियों ने भी की कड़ी आलोचना

कांग्रेस ने भी आजम खान के बयान पर नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से कार्रवाई करने को कहा है। वहीं सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुलायम सिंह पार्टी के भीष्म पितामह है। मुलायम भाई आपके सामने रामपुर की द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है और आप चुप हैं, आप भीष्म वाली गलती न करें। सुषमा स्वराज ने ट्वीट में अखिलेश यादव और डिंपल का भी नाम लिखा है।

आजम खान ने दी सफाई

विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद आजम खान ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम नही लिया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अगर मैं दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लडूंगा।

जानिए भारतीय वायु सेना को शीर्ष तक पहुंचने वाला एकमात्र मार्शल ‘अर्जन सिंह’ के बारे में 

क्या कहा था आजम खान ने

जया प्रदा का नाम लिए बगैर उनको निशाना बनाते हुए आजम खान ने कहा था कि ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया।।।उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।’ आजम खान के इसी बयान की आलोचना हो रही है।

LIVE TV