दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने हथियार-शराब ,समेत 1.5 करोड़ नकद किए बरामद
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 अपने चरम पर है। पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन इन चुनावों को पूरी तरह से निष्पक्ष और साफ-सुथरा बनाने के लिए हर संभव कार्रवाई कर रही है। इसी बीच यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
दरअसल बुलंदशहर पुलिस ने सोमवार(15 अप्रैल) को नियमित चेकिंग के दौरान न सिर्फ हथियारों का जखीरा पकड़ा बल्कि शराब और भारी मात्रा में नकद बरामद किया। एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि उनकी टीम ने 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ की शराब और 1.5 करोड़ नकद बरामद किया है।
एसएसपी कोलांची ने आगे बताया कि वह इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखेंगे। इस तरह की बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है और चुनाव की सुरक्षा में कड़ाई कर दी गई है।