व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को देने जा रहा ये बड़ी सौगात, जुड़ेंगे स्पेशल फीचर

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए बड़ी सौगात लाने की तैयारी में है। यूजर्स की उपयोगिता और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी ऑडियो सेंडिंग फीचर में बड़ा बदलाव लाने की योजना बनाई है।

इसके तहत अब यूजर्स एक साथ 30 ऑडियो फाइल्स भेज पाने में समर्थ होंगे। बता दें इससे पहले एक बार में केवल एक ही वीडियो फ़ाइल भेजे जाने की सुविधा थी।

बताया जा रहा है कि कंपनी ऑडियो फाइल को भेजने वाले तरीके में बदलाव को लेकर काम कर रही है। नया अपडेट आ जाने के बाद दोस्तों और अपने करीबियों को ऑडियो फाइल भेजना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।

खबरों के मुताबिक़ WABetaInfo द्वारा किए ट्वीट के मुताबिक, रीडिजाइन ऑडियो फाइल सेक्शन व्हाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.1 का हिस्सा है। ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी साझा किया गया था। तस्वीर को देखने से आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि अपडेट के बाद ऑडियो फाइल को भेजने का तरीका मौजूदा तरीके से काफी अलग होगा।

WhatsApp ने पिछले महीने एंड्रॉयड यूजर के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) फीचर को जारी किया था। इस फीचर की मदद से ऐप में ही एक छोटी सी विंडो ओपन होगी जिसमें Instagram, Facebook और YouTube वीडियो को देखा जा सकेगा।

एंड्रॉयड यूजर के बाद व्हाट्सऐप वेब यूज़र के लिए भी पिक्चर इन पिक्चर मोड को पिछले महीने रोलआउट किया गया था। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर सकती है।

राकेश रोशन ने दी प्रशंसकों को खुशखबरी, इस दिन लौटेंगे घर

बता दें नए अपडेट के बाद यूजर्स 30 ऑडियो फाइल एक साथ भेज पाएंगे। सेक्शन रीडिजाइन होने के बाद यूजर्स ऑडियो फाइल को भेजने से पहले उसका प्रिव्यू और इमेज प्रिव्यू भी देख पाएंगे।

इस नए अपडेट के बाद एंड्रॉयड यूजर्स पहले की तुलना में अधिक ऑडियो फाइल्स को एक ही समय पर भेज पाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है।

LIVE TV