अब व्हाट्सएप हुआ और सिक्योर, आया ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ का नया फीचर

दुनिया के सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप व्हाट्सएप ने सिक्योरिटी को और बढ़ाने के लिए के लिए ने शुक्रवार को ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ का नया अपटेड जारी किया है। व्हाट्सएप पिछले कई महीनों से ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ की प्रकिया पर काम कर रहा था।टू स्टेप वेरिफिकेशन

व्हाट्सएप ने अपने एक बयान में कहा कि, जब आप यह फीचर शुरू करते हैं, तो व्हाट्सएप द्वारा आपके फोन नंबर को सत्यापित करने की प्रक्रिया के साथ ही आपको एक छह अंकों का पासकोड भी देना होता है,  जिसे आप चुनते हैं। ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ से आपका अकाउंट और सुरक्षित हो जाता है क्योंकि इसे ऐक्सेस करने के लिए ऑथेंटिकेशन का एक और तरीका जुड़ जाता है।

अपडेट मिलने के बाद टू-स्टेप पेरिफिकेशन ऑन करने के लिए यूजर्स को यह तरीका अपनाना होगा:

Settings > Account > Two-step verification > Enable।

इसको बाद टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर की मदद से आप 6 डिजिट का पासकोड क्रिएट कर सकते हैं। इसके बाद आप जब भी व्हाट्सएप पर फोन नंबर रजिस्टर करेंगे तो वेरिफिकेशन के लिए, आपको 6 डिजिट वाले इस पासकोड की ज़रूरत पड़ेगी।

फीचर के ऑन हो जाने के बाद आपको अपना ईमेल अड्रेस डालने का ऑप्शन भी मिलेगा। अगर आप कभी अपना पासकोड भूल जाएंगे तो व्हाट्सएप आपको इसी ईमेल पर लिंक भेजेगा, जिसपर क्लिक करके आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑफ भी कर सकेंगे।

यह नया फीचर व्हाट्सएप के सभी 1.2 अरब प्रयोक्ताओं के लिए होगा, जो आईफोन, एंड्रायड और विंडोज पर इसका इस्तेमाल करते हैं।

LIVE TV