
दुनिया में आये दिन ऐसे कई मामले होते हैं जिनकी वजह से समझ नहीं आता है ये लोग कौन हैं और आते कहां से हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ जिसे सुनकर आप परेशान हो जायेंगे.फ़र्ज़ करिए अगर कोई फ़ायर ब्रिगेड में काम करने वाला कर्मचारी महज़ इसलिए आग लगाता है, ताकि वो टाइम पर आकर आग बुझा दे और महकमा उसे ताबड़तोड़ बधाई दे, पीठ थपथपाए. तो उस कर्मचारी को आप क्या कहेंगे.
दिमाग़ी तौर पर बीमार शख़्स. लोगों की प्रशंसा के लिए क़त्ल की हद तक जा सकने वाला ख़तरनाक आदमी. इसी तरह का एक हौलनाक मामला फ़्रांस में सामने आया है.
मामला –
एनेस्थियोलॉजिस्ट फ्रेडरिक पीचर को फ़्रांस पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. पीचर पर फ़िलहाल 42 मेडिकल दुर्घटनाओं के लिए केस दर्ज किया गया है.
इनमें 20 वो मौतें भी शामिल हैं जिसमें पीचर शामिल था. ये 20 मौतें उन 17 सालों के दौरान हुईं जिनमें पीचर अलग-अलग अस्पतालों में काम करता था. पुलिस को पीचर पर 2017 में हुई दो मौतों में शामिल होने का भी शक है.
आख़िर ये करता क्या था?-
असल में अस्पताल जब आप जाते हैं तो अकेले डॉक्टर ही सारा काम नहीं करता है. कुछ अलग टेक्निकल स्टाफ भी होता है. इसी में से एक होता है एनेस्थियोलॉजिस्ट. जब सर्जरी होती है तब मरीज़ को बेहोश करने वाला एक एनेस्थीसिया डॉक्टर होता है. उसका काम होता है एनेस्थीसिया लगाना. यानि मरीज़ को ऑपरेशन से पहले बेहोश करना. ताकि मरीज़ अपनी चीरफाड़ न देख सके और ना उसे दर्द हो.
तो यही काम था फ्रेडरिक पीचर का. लेकिन वो एनेस्थीसिया के लिए लगाई जाने वाली बोतलों से छेड़छाड़ करता था. उन बोतलों में ज़हर डाल देता था. जिसकी मात्रा सिर्फ़ इतनी होती थी कि मरीज़ की हालत बिगड़ जाए.
शादीशुदा महिला को PUBG खेलते हुए प्यार, पति से मांगा तलाक़ !
फिर क्या होता था?-
फिर जैसे ही मरीज़ की हालत ख़राब होती थी तो पीचर को बुलाया जाता था. और क्योंकि पीचर अच्छी तरह जानता था कि वो क्या कर चुका है. इसलिए वो ज़्यादातर आकर मरीज़ को मरने से बचा लेता था.
फ्रेडरिक को लगता था कि इससे उसके साथ काम करने वालों, और दोस्तों पर अच्छा माहौल जमेगा. और ऐसा हुआ भी. फ्रेडरिक पीचर की वर्क रिपोर्ट्स में हमेशा उसे ‘ब्रिलियंट’ कहा गया. लेकिन इस ब्रिलियंस को पाने के लिए कई मरीज़ों को मरना पड़ा.
क्या कह रहा है पीचर?-
पुलिस की पूछताछ में फ्रेडरिक पीचर अभी भी यही मान रहा है कि उसने कोई ग़लती नहीं की है. उसका कहना है कि उसे इसलिए मदद को बुलाया जाता था क्योंकि वो औरों से ज़्यादा टैलेंटेड है. और अब उसको इसीलिए परेशान किया जा रहा है.
प्रैक्टिस पर अब रोक है:-
2017 में जब ये मामला सामने आया था तभी से फ्रेडरिक पीचर की प्रैक्टिस पर रोक लगा दी गई है. हालांकि पीचर के वकील का कहना है कि इससे पीचर को बहुत ज़्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है. अगर फ्रेडरिक पीचर पर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो वो फ़्रांस के इतिहास का सबसे बड़ा ‘सीरियल किलर’ साबित होगा.