विश्व पर्यटक स्थल पर वन भूमि और बेनाप भूमि पर अवैध कब्जा

Report-  PRADEEP MAHARA

बेरीनाग । विश्व पर्यटक स्थल पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र में वन भूमि और बेनाप भूमि पर अवैध कब्जा कर होटल और रिजार्ट बनाने वाले और वन भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ संयुक्त मजिस्टेट बेरीनाग सौरभ गहरवाल ने बड़ी कार्रवाई की ।

विश्व पर्यटक स्थल

करते हुए तीन रिजार्ट और निर्माणधीन होटल को वन भूमि पर कब्जा करने पर चिन्हिति करते हुए उनको एक सप्ताह के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश देने के साथ वन पंचायत और बेनाप भूमि पर कटाई गई को सड़को पर शीघ्र बंद करने के आदेश देने के साथ ही वन पंचायत की भूमि से पेडों को काटने और अवैधन खनन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

कूड़े के ढ़ेर में मिली मरीजों को मिलने वाली निःशुल्क दवाइयां, प्रशासन को नहीं कोई खबर

इस दौरान उन्होने वहां पर वन भूमि का सीमांकन भी किया। इस कार्रवाई में खान अधिकारी,वन विभाग और राजस्व के संयुक्त अभियान चलाकर किया गया। कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है।

 

LIVE TV