विशाल ददलानी ने लिखा खुला ख़त, दर्द किया बयां

विशाल ददलानीमुंबई : म्यूजिक डायरेक्टर और आप के पूर्वनेता विशाल ददलानी ने जैन मुनि तरुण सागर के प्रवचन को लेकर ट्वीट की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. विशाल ने अब उस विवादित ट्वीट के लिए ओपन लैटर लिखा जिसमें उन्होंने जैन मुनि से माफी मांगी है. विशाल ने ऐसी गलती न करने का वादा भी किया.

यह भी पढ़ें; नवाजुद्दीन के इस मंत्र से आपको भी मिल सकती है बॉलीवुड में एंट्री

विशाल ददलानी का ख़त

विशाल ने इस खत में जैन मुनि और जैन कम्युनिटी से माफी मांगी है. अपनी गलती मानते हुए विशाल ने कहा कि वह एक अच्छे नागरिक नहीं बन पाएं. वह धर्म को नहीं मानते लेकिन जो धर्म को मानते हैं उनके बारे में नहीं सोचा कि यह सब उनके लिए बहुत अहमियत रखता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विशाल को इसके लिए फटकार लगाई थी.

यह भी पढ़ें; पहले पिता बनने के लिए ‘हाँ’, बाद में ‘न’ कर दी आमिर खान ने

कई जगहों पर विशाल के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी हैं. कांग्रेस सपोर्टर तहसीन पूनावाला ने एफ आई आर दर्ज कराई थी.

बीते दिनों हरियाणा असेंबली में जैन मुनि तरूण सागर महाराज ने प्रवचन देकर धर्म और राजनीति की अहमियत बताई थी, जिस पर विशाल ने एक ट्वीट करके आलोचना की थी. विशाल के इस ट्वीट ने बहुत बड़ा बवाल मचा दिया.

हालांकि विशाल ने हंगामा होने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.

 

LIVE TV