पहले पिता बनने के लिए ‘हाँ’, बाद में ‘न’ कर दी आमिर खान ने
मुंबई : मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने संजय दत्त की बायोपिक में काम करने से मना कर दिया है. आमिर को इस फिल्म में संजय के पिता यानी सुनील दत्त की भूमिका निभानी थी. फिल्म के मेकर्स ने आमिर को यह ऑफर दिया था.
जब आमिर को स्क्रिप्ट दिखाई गई थी तो उन्हें बहुत इंट्रेस्टिंग लगी थी. आमिर इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड भी थे. लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और इस रोल को करने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें; नवाबों के शहर में हुमा के साथ सुबह उठ रहे हैं अक्षय कुमार
फिल्म के मेकर्स ने अब नए एक्टर की तलाश शुरू कर दी है, जो सुनील दत्त का किरदार निभा सके.
एक्टर रनबीर कपूर इस फिल्म में संजय दत्त का रोल करेंगे .
यह भी पढ़ें; अमिताभ भी कुछ न कर पाए, रनबीर-ऐश्वर्या के इंटिमेट सीन्स के साथ आया ADHM का टीजर
संजय दत्त के दोस्त राजकुमार हिरानी इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे.
आमिर खान की फिल्में
खबरों के मुताबिक, सोनम कपूर इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट नजर आ सकती हैं. इससे पहले भी दोनों ने ‘सांवरिया’ फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग अब अगले साल पूरी होगी.
इससे पहले आमिर खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म ‘पीके’ और ‘3 इडियट्स’ में काम किया है.