विवेक ओबेरॉय ने एक मीम ट्वीट कर उड़ाया इंडियन क्रिकेट फैंस का मजाक, हुए जमकर ट्रोल

क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गई और इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई. मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ लोग टीम इंडिया की आलोचना करके उसे कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, तो कई लोग हारने के बावजूद टीम इंडिया और इनके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय ने एक मीम ट्वीट कर उड़ाया इंडियन क्रिकेट फैंस का मजाक, हुए जमकर ट्रोल

फैंस के इसी रिएक्शन पर विवेक ओबेरॉय ने एक मीम ट्वीट किया और मजाक उड़ाने की कोशिश की. इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्‍हें घेरना शुरू कर दिया. कइयों ने उनको जमकर ट्रोल किया.

फिल्म ‘बटला हाउस’ के बाद अब एक एक्शन थ्रिलर में काम करने को तैयार जॉन अब्राहम

विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. इस मीम में एक व्यक्ति धोखा खाते हुए सामने आ रही महिला को हग करने की कोशिश करता है. लेकिन उसे तुरंत ही पता चल जाता है कि महिला किसी और से गले लगने के लिए बाहें फैला रही है. शख्स इसके बाद शर्मिंदा-सा हो जाता है.

इस वीडियो के साथ विवेक ने लिखा, ”वर्ल्ड कप का मैच देखने के बाद इंडियन फैंस के साथ कुछ ऐसा हुआ.”

ये है ट्वीट:

इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग विवेक को उनकी पुरानी फिल्मों को लेकर कोसने लगे.

https://twitter.com/RawatManiish/status/1149910746584588288

विवेक की पुरानी हरकतों से जोड़कर लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”मिस्टर ओबेरॉय थोड़ी परिपक्वता दिखाइए, नहीं तो लोग आपको हल्के में लेने लगेंगे.”

सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार

बता दें कि न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में जगह बनाई.

पिछले 24 घंटों में ‘बादशाह’ के इस गाने ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ये लगातार दूसरी हार रही. इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप में भी भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गया था. वहीं न्यूजीलैंड का वर्ल्डकप में लगातार दूसरा फाइनल होगा. कीवी टीम 2015 वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में पहुंची थी.

LIVE TV