दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या, पति सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Reporter – Faheem khan

रामपुर। यूपी के रामपुर में थाना गंज क्षेत्र के डूंगरपुर में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे पर तमाम भीड़ जमा हो गई। उधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका के पिता ने पति सहित पांच लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है।

विवाहिता की हत्या

गौरतल हो कि मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थानांतर्गत पाडली निवासी चंद्रसेन की पुत्री आरती का विवाह इस वर्ष फरवरी में गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर निवासी भगवान दास के पुत्र पुरुषोत्तम के साथ हुआ था। उनके अनुसार उनके द्वारा दिए गए दहेज से आरती के ससुराल पक्ष के लोग प्रसन्न नहीं थे। वे उससे पांच लाख रुपये तथा आल्टो कार लाकर देने की बात कहा करते थे।

उसके असमर्थता जताने पर आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था। यहां तक कि वे लोग उसे भूखा रख कर उसके साथ मारपीट तक किया करते थे। आरोप है कि वे लोग उससे कहा करते थे कि अगर दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे जाने से मार कर अपने पुत्र का विवाह किसी और लड़की के साथ कर देंगे।

फर्जी लूट की घटना पुलिस को बताना पड़ा महंगा, कम्पनी का कर्मचारी ही निकला चोर

पिता का कहना है कि जब कभी वह उनसे इस विषय में बताती थी तो वे उसे ही समझाते थे ताकि उसका घर-परिवार न बिगड़े। इस पर उनकी पुत्री उनसे कहती भी थी कि पापा आप मुझे समझा बुझा कर चले जाते हो। एक दिन ये लोग मुझे जान से मार देंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की मृत्यु हो गई है। जब वह अपने परिवार संग वहां पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिली।

उधर आरती के पति पुरुषोत्तम का कहना है कि दोपहर में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी थी। इस पर वह उसे जिला अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। वे लोग मुरादाबाद जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

सीओ सिटी सत्य जीत गुप्ता ने बताया कि उसके पिता की ओर से आई तहरीर पर पति के अलावा ससुर भगवान दास, सास सनतिया व देवर विजेंद्र और राजेश के विरुद्ध एफआइआर पंजीकृत कर ली गई है। हत्या के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

LIVE TV