फर्जी लूट की घटना पुलिस को बताना पड़ा महंगा, कम्पनी का कर्मचारी ही निकला चोर

रिपोर्ट -सतीश कुमार

बाराबंकी – बाराबंकी जिले में एक बीच फर्मकर्मचारी के साथ दो दिन पूर्व 3.65 लाख रुपये की लूट की घटना निकली फर्जी,पीड़ित खुद निकला आरोपी चोर,जुर्म कबूल करते हुए उसने घटना को खुद स्वीकार किया हैं की उसने गलती कर दी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस

मामला बाराबंकी के थाना कुर्सी का हैं जहां लूट की घटना बता आरोपी दुर्गेश सिंह ने पुलिस के आलाधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए और जब पुलिस ने घटना की तब्दीश की तो आरोपी खुद ही चोर निकला ,पुलिस के अनुसार 18 नवम्बर को लखनऊ के मनका सीड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक बीच फर्म के मालिक सोनम गुप्ता ने कुर्सी थाने में अपने कर्मचारी दुर्गेश सिंह के साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी

अमेठी में एनजीटी के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है, क्या है पूरा मामला…

दुर्गेश ने पुलिस को बताया की 17 नवम्बर को शाम वो सीतापुर से बीज का बकाया पैसे वसूल पर बाइक से लखनऊ जा रहा था तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर उसके साथ लूटपाट कर उसके 3.65 हजार रुपये लूट लिए ,पुलिस के अनुसार जब विवेचना शुरू हुई तो पुलिस को पीड़ित पर ही शक हुवा कड़ाई से पूछताछ मे उसने जुर्म कबूल दिया।

आरोपी ने बताया की उधारी चुकाने के लिए उसने पैसे हड़प लिए और फर्जी लूट की कहानी रच दी ,पुलिस ने छिपाकर रखे पैसे भी बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

 

 

 

LIVE TV