विवादों में पड़ी सुशांत की फिल्म, मेंकिंग राइट्स को लेकर प्रोड्यूसर को मिला नोटिस

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की नई फिल्म राइफल मैन अनाउंसमेंट के साथ ही विवादों में घिर गई है। फिल्म 72 आवर्स : मार्ट्यरहू नेवर डाइड के मेकर्स ने दावा किया है कि राइफल मैन के नाम से मशहूर जसवंत सिंह रावत की लाइफ पर फिल्म बनाने के ओरिजनल राइट्स उनके पास हैं।

राइट्स के बारे में पूरी जानकारी फिल्म 72 आवर्स के डायरेक्टर अविनाश ध्यानी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। इस दौरान उनके साथ प्रोड्यूस प्रशील रावत और लॉयर नागेश मिश्रा भी मौजूद थे। इस दौरान अविनाश ने राइफल मैन जसवंत सिंह रावत के जीवन से जुड़ी कई बातें साझा कीं।

 

सुशांत के साथ फिल्म राइफलमैन बना रही अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने अविनाश ध्यानी को लीगल नोटिस भेजा। जिसमें यह कहा गया था कि वे फिल्म रिलीज नहीं कर सकते क्योंकि फिल्म बनाने के राइट्स अबुंदंतिया एनटरटेनमेंट के पास हैं।

भयंकर सड़क हादसे में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत…

ध्यानी ने कहा- हम इस मुद्दे से पीछे हटने वाले नहीं हैं। मैं पिछले 15 साल से इंडस्ट्री में हूं। यदि उनको (अबूंदंतिया एंटरटेनमेंट) लगता है कि हम उनके दबाव में टूट जाएंगे तो यह उनकी सबसे गलतफहमी है। उन्होंने सुशांत को भी फिल्म साइन करने से पहले लीगल आस्पेक्ट्स न देखने के लिए तंज कसा।

LIVE TV