विराट कोहली हैं T-20 के डॉन ब्रेडमैन

Cricket - India v Australia - World Twenty20 cricket tournamentएजेन्सी/अगर यह कहा जाए कि टी-20 के डॉन ब्रेडमैन हैं ‌कोहली तो अतिशयोक्ति नहीं होगा।2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले विराट कोहली को अभी सिर्फ 8 साल ही हुए हों लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने कई कीर्तिमान स्‍थापित कर लिए हैं। वह सच्चे मायने में भारतीय टीम के हीरो हैं।

आइए, जानते हैं टी-20 में कोहली का बल्लेबाजी रिकॉर्ड जो उन्हें सन डॉन ब्रेडमैन बनाता है। ब्रेडमैन का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 99.94 था जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 95.14।

साल 2016 में कोहली का बल्ला निरंतर आग उगल रहा है। उनकी बल्लेबाजी में रनों की भूख हर वक्त दिखती है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी औसत 55.4 (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ औसत) है। इनसे पीछे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्‍लेबाज एरोन फिंच 39 के औसत पर हैं। वहीं दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजी औसत मात्र 36.8 है।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का टी-20 में ही बल्लेबाजी औसत 92 है। यही नहीं जिस टी-20 मुकाबले में कोहली नॉटआउट रहते हैं, टीम इंडिया वह हर मैच जीती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिन बल्लेबाजों ने टी-20 में 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, उनमें सिर्फ कोहली और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फैफ डु प्लेसिस ही हैं जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।

LIVE TV