विराट तोड़ेंगे 45 साल पुराना रिकॉर्ड, 2 दिन बाकी

विराट कोहलीनई दिल्ली : क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बीते दिनों ट्विटर पर विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा था कि ‘माचिस तो यूं ही बदनाम है आग तो विराट ने लगा रखी है’. जिस तरह मैदान पर विराट गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते है, यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है. वैसे तो विराट ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. लेकिन इस बार विराट 45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

सुनील गावस्कर ने एक ही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को 45 साल बाद भी कोई भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को दूसरी बार खुद गावस्कर नहीं तोड़ पाए. उन्होंने 700 रन बनाए थे.

लेकिन विराट को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 134 रन की जरूरत है. अब तक कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सात पारियों में दो शतकों की मदद से 640 रन बनाए हैं, और उनका औसत 128.00 का है.

विराट कोहली के कोच का सपना

विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उम्मीद है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहेंगे.

कोहली ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में चार मैचों की आठ पारियों में चार शतकों की मदद से 692 रन बनाए थे. अगर विराट इस आंकड़े को पार कर जाते है, तो वह एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 24वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

LIVE TV