विधान सभा में बीजेपी विधायक दल की तरफ से नेता कौन?

रिपोर्टर : आनंद श्रीवास्तव

दिल्ली : विधान सभा में बीजेपी विधायक दल की तरफ से नेता कौन होगा आज इस फैंसले पर मुहर लग गयी है। आज दिल्ली बीजेपी दफ्तर में रामबीर सिंह विधूड़ी को विधायक दल का नेता चुना गया।

इस मौके पर बीजेपी दफ्तर में अभी विधायकों,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी,बीजेपी नेता सरोज पांडेय,तरुण चुघ,डॉ हर्षवर्धन ने सर्वसमत्ति से रामबीर सिंह विधूड़ी के नाम पर मुहर लगायी गयी ।

ये भी पढ़े :पिछले 15 सालों से उजाड़े पड़े हैं पुल, प्रशासन की खुलती पोल

इस मौके पर रामबीर सिंह बिधुरी ने कहा की मैं बहुत आभारी हूं पीएम मोदी , अमित शाह , जेपी नड्डा के प्रदेश नेतृत्व का और अभी विधायको का मुझे दिल्ली विधानसभा में बीजेपी का नेता चुना गया है, मैं सबके प्रति आभार प्रकट करता हूँ, हमारा दिल्ली विधानसभा में बीजेपी का रचनात्मक विरोध रहेगा।

ये भी पढ़े :मारूति सुजूकी ने BS-6 इंजन के साथ पेश की विटारा ब्रेजा, जानें और क्या है खास

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को  दुनिया कबा सबसे सुंदर राज्य बनाने का वादा किया है। हमारा सहयोग इसमें पूरा मिलेगा
200 यूनिट बिजली और मुफ्त महिला बस सफर इस योजनाओं को केजरीवाल सरकार जारी रखे ये हम चाहेंगे इस योजनाओं में अगर कोई कटौती की तो बीजेपी इसका कड़ा विरोध दर्ज कराएगी।

LIVE TV