विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलकर , क्रिकेट की गेंद पर लिया ऑटोग्राफ…

विधानसभा के उपचुनाव के लिए बड़ी जोरो से  वोटिंग जारी हैं. देखा जाये तो विधानसभा चुनाव के लिए सभी राज्यों में 288 सीटों पर मतदान होना हैं. खबरों के मुताबिक इसको मद्दे नज़र रखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.

 

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. वोट डालने के लिए फिल्मी सितारे, सेलेब्रिटी से लेकर नेता और क्रिकेटर भी वोटर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.

कमलेश तिवारी की हत्याकांड में आया नया मोड़ , सामने आया चौकाने वाला वीडियो…

जहां सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बांद्रा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. लेकिन बांद्रा के पोलिंग बूथ पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला जब खुद ड्यूटी पर मौजूद पोलिंग अफसर ने वोट डालने आए सचिन तेंदुलकर से क्रिकेट की गेंद पर ऑटोग्राफ लिया. सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद पोलिंग अफसर को निराश नहीं किया और लेदर की लाल गेंद पर अपना ऑटोग्राफ दिया.

दरअसल पोलिंग बूथ पर वोट डालने आए सभी लोगों के लिए यह उत्साह भरा पल था. मतदान के बाद सचिन ने अपने परिवार के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. हालांकि इस बार सचिन की बेटी सारा उनके साथ नहीं दिखीं.

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर मतदान को लेकर काफी जागरूक रहते हैं और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हैं, साथ ही वे लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करते हैं.

LIVE TV