विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी टाइम टेबल

Report- UMAKANT MISHRA

मऊ – मऊ जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। सोमवार से नामांकन प्रकिया शुरु हो गयी, जो कि 30 सितंबर तक चलेगी। कलेक्ट्रेट में अपर उप जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष संख्या चार में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग किया गया है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाकर हर गतिविधि को कैद किया जा रहा है।

नामांकन के लिए आऩे वाले प्रत्याशीयों को त्रिस्तरीय जांच के साथ ही मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। सुरक्षा के मददेनजर जगह जगह पुख्ता इंतेजाम किये गये है। सभी प्रकिया जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की निगरानी में हो रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि नामांकन प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्मपन्न कराया जाये। सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर रखी जाये। खैर अगर चुनावी कार्य़क्रम पर नजर दौङाया जाये तो 23 से 30 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की खरीदारी व नामांकन किया जायेगा। इसके बाद 01 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच किया जायेगा।

मदरसा शिक्षकों ने परिवार सहित राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग, जानें पूरा मामला

03 अक्टूबर को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। 21 अक्टूबर को मतदान के बाद 24 अक्टूबर को मतगणना करायी जायेगी।

LIVE TV