उत्तर प्रदेश के 13 एमएलसी आज लेंगे शपथ

विधानपरिषदलखनऊ. तीन मार्च को हुए विधानपरिषद चुनाव में नवनिर्वाचित 13 एमएलसी आज शपथ लेंगे. इनमें समाजवादी पार्टी के आठ, बसपा के तीन, बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक सदस्य शामिल हैं. आज शाम चार बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

10 जून को हुए थे विधानपरिषद चुनाव

शपथ लेने वाले विधानपरिषद सदस्यों में सपा के राम सुंदर दास, यशवंत सिंह, शतरुद्र प्रकाश, बुक्कल नवाब, जगजीवन प्रसाद, बलराम यादव, कमलेश पाठक और रणविजय सिंह शामिल हैं.

 

यह भी पढ़े : केजरीवाल के एक और विधायक पर लगा छेड़खानी का आरोप

 

वहीँ, बसपा की ओर से अतर सिंह राव, दिनेश चंद्र और सुरेश चंद्र कश्यप भी शपथ लेंगे. कांग्रेस के दीपक सिंह और बीजेपी के भूपेंद्र चौधरी भी आज शपथ ग्रहण का हिस्सा बनेंगे.

10 जून को उत्‍तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को करारा झटका लगा था. चुनाव में भाजपा ने अपने दो प्रत्‍याशी उतारे थे, जिसमें से एक को ही विजय मिली जबकि एक प्रत्‍याशी को हार का सामना करना पड़ा.

वहीं सपा के सभी आठ प्रत्‍याशियों ने जीत का परचम लहराया. बीएसपी के तीन प्रत्‍याशियों ने प्रथम वरीयता के मतों में ही जीत हासिल कर ली थी. इसके अलावा कांग्रेस के एक प्रत्‍याशी को भी जीत मिली. इस चुनाव में पहली बार नोटा का भी प्रयोग हुआ. सपा, बसपा और कांग्रेस के कई विधायकों पर क्रास वोटिंग का आरोप भी लगा.

यह भी पढ़े : मुस्लिमों को भारी पड़ेगी मोदी की अनदेखी

LIVE TV