सुषमा ने पाकिस्तान पर फिर दिखाई दरियादिली, जवाब आया- काश आप हमारे देश की प्रधानमंत्री होतीं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराजनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। शिकायतकर्ता और पीड़ित ट्वीटर के द्वारा आसानी से उनसे जुड़ते हैं। सुषमा भी इन फरियादियों की तत्काल मदद करती हैं। हाल ही में सुषमा ने एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद की है, जिसके कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है। सुषमा ने ट्विटर के जरिए ही पाकिस्तान की हिजाब आसिफ को भारत के लिए मेडिकल वीजा देने को कहा। जिसके बाद हिजाब भावुक हो गईं और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफों के पुल बांध दिए।

यह भी पढ़ें:-पनामा पेपर लीक मामले में दोषी शरीफ ने छोड़ा प्रधानमंत्री पद

सुषमा स्वराज के एक ट्वीट के जवाब में हिजाब ने लिखा है, “आपको यहां से ढेर सारा प्यार और सम्मान। काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं, तो ये देश बदल गया होता।”

दरअसल कुछ समय पहले सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर से हिजाब आसिफ ने भारत में इलाज कराने के लिए एक पाकिस्तानी सिटीजन के एप्लिकेशन पर सुषमा को ट्वीट कर मदद मांगी थी। ट्वीट में कहा था कि वह एक पाकिस्तानी नागरिक है और इलाज के लिए भारत आना चाहती है लेकिन उसे मेडिकल वीजा नहीं मिल पा रहा है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिजाब को निराश नहीं किया और उन्होंने इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमीशन को पाकिस्तानी सिटीजन को भारत का वीजा देने का निर्देश दिया है।

सुषमा के इस व्यवहार की तारीफ में हिजाब ने एक अन्य ट्वीट भी किया। उसने लिखा है “आपको मैं क्या कहूं? सुपरवुमन? या भगवान? आपकी उदारता को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।  मेरी आंखों में आंसू हैं, आपकी तारीफ से खुद को रोक नहीं सकती।”

यह भी पढ़ें:-भारत को मिटाने के लिए बनाया था बड़ा प्लान, पर एक्शन के रिएक्शन से डर गया पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट द्वारा इंडियन सिटीजन कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने से दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के चलते मेडिकल वीजा को मंजूरी दिए जाने की प्रॉसेस धीमी हो गई है।

देखें वीडियो:-

https://www.youtube.com/watch?v=lEqWZnkRTO0

 

LIVE TV