भारत को मिटाने के लिए बनाया था बड़ा प्लान, पर एक्शन के रिएक्शन से डर गया पाकिस्तान

भारत को मिटाने के लिएदुबईपाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के महौल से सभी वाकिफ हैं। आए दिन दोनों पड़ोसी देशों की सीमाओं पर फायरिंग और आतंकी घुसपैठ के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन किसी ने यह नहीं सोंचा होगा कि इन दोनों पड़ोसी देशों में खटास इस कदर बढ़ गयी कि वे एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे। बता दें पाकिस्तान 16 साल पहले भारत पर न्यूक्लियर अटैक का प्लान बना रहा था। पर जवाबी हमले के डर से उसने अपने कदम आगे नहीं बढाए। इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने खुद किया।

चीन को तबाह करने के लिए अमेरिका तैयार, बस एक इशारे पर होगा न्यूक्लियर अटैक

बता दें परवेज मुशर्रफ जो खुलासा कर रहे हैं वो 2001 के संसद हमले से जुड़ा हुआ है। उस वक्त मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे।

पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने जापान के अखबार ‘मेनिची शिंबुन’ को एक इंटरव्यू दिया। इसी इंटरव्यू में उन्होंने भारतीय संसद पर हमले और उसके बाद के तनाव का जिक्र किया है। अखबार ने अपने जैपनीज और इंग्लिश दोनों वर्जन में ये इंटरव्यू पब्लिश किया है।

खबरों के मुताबिक़ 73 साल के मुशर्रफ, भारतीय संसद पर हमले के बाद कई रातों तक सो नहीं पाए।

मुशर्रफ ने कहा, “मैं खुद से ये सवाल पूछता रहता था कि मुझे एटमी हथियार तैनात करने चाहिए या नहीं।”

परवेज ने खुलासा किया कि एटमी हथियार इस्तेमाल करने के बारे में उन्होंने काफी सोचा लेकिन भारत के जवाबी हमले के डर से इरादा बदल दिया।

जन्नत की कुंवारी हूरों के लिए जेब में ‘तोहफा’ लेकर धमाका करते हैं आतंकी

बता दें उस दौर में भी मुशर्रफ ने कभी इस बात से इनकार नहीं किया था कि वो भारत के खिलाफ एटमी हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इतना ही नहीं मशर्रफ ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि 2001 में भारत और पाकिस्तान दोनों की मिसाइलों पर वॉरहेड्स (एटम बम) नहीं लगाए गए थे। एटमी हमला करने के लिए एक से दो दिन लग सकते थे।

जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उन्होंने मिसाइलों पर वॉरहेड्स लगाने का ऑर्डर दिया था?

पूर्व तानाशाह ने जवाब दिया, “हमने ऐसा नहीं किया और मुझे लगता है कि भारत ने भी न्यूक्लियर वॉरहेड्स मिसाइलों पर नहीं लगाए होंगे। थैंक गॉड।”

बता दें मुशर्रफ ने 1999 में सेना प्रमुख रहते हुए नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था। उस दौरान उन्हें भगौड़ा घोषित किया गया और उन्हें पाकिस्तान में कैद भी किया गया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV