विदेशी महिला ने मोदी जी को भेजा अपनी 11 साल की बेटी का लिखा ख़त, कहा– ‘इंडिया हमारा घर है’ !

एक पोलिश महिला ने अपनी 11 साल की बेटी का खत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को ट्वीट करके गोवा में रहने में मदद करने की गुहार लगाई है.

एलिक्जा वानात्को और उसकी मां मार्ता कोत्लार्स्का गोवा में रह रहे थे. एलिक्जा यहां के एक स्कूल में भी पढ़ती थी.

पर उनके वीजा का नवीनीकरण न हो पाने की वजह वे भारत में और अधिक नहीं रूक सकती थीं. इसलिए उन्हें वापस भेज दिया गया था. वे दोनों इस समय कंबोडिया में हैं.

मार्ता ने ट्वीट करके लिखा, ‘कृपया मदद करें नरेंद्र मोदी. मेरी पुत्री बहुत परेशान है और उसकी उम्र महज 11 साल की है.’ मां ने बेटी का एक हस्तलिखित पत्र भी ट्वीट किया.

मार्ता ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और कहा कि उनकी बेटी के लिए ‘भारत एक ऐसी जगह है जिसे वह घर कह सकती है.’ एलिक्जा ने हाथ से लिखे इस पत्र में गोवा के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया है.

 

Oppo A5 और F11 Pro की कीमत भारत में हुई बेहद सस्ती, देखें कितना हुआ कम !…

 

एलिक्जा ने इस खत में लिखा, ‘मुझे गोवा के अपने स्कूल से बहुत प्यार है, सुंदर प्रकृति और मुझे पशु बचाव केंद्र में स्वैच्छिक कार्य बहुत याद आ रहा है जहां मैं गायों की देखभाल करती थी.

मेरी मां एक छोटी सी यात्रा के बाद 24 मार्च 2019 के बाद से भारत में प्रवेश नहीं कर सकी और मुझे बताया गया है कि तय समय सीमा से अधिक समय तक रूकने के कारण हमें काली सूची में डाल दिया गया है.’

उसने आगे लिखा कि वह अब मां के साथ है लेकिन उसे अपने बहुत ही प्यारे देश की याद आ रही है. उसे बहुत अकेलापन महसूस हो रहा है.

 

LIVE TV