Oppo A5 और F11 Pro की कीमत भारत में हुई बेहद सस्ती, देखें कितना हुआ कम !…

Oppo A5 और Oppo F11 Pro के 64GB वेरिएंट्स की कीमत भारत में हमेशा के लिए घटा दी गई है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है.

Oppo A5 64GB वेरिएंट को इस साल अप्रैल के महीने में भारत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, AI ब्यूटी 2.0 और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिलता है.

पिछले महीने की शुरुआत में Oppo F11 Pro की कीमत में कटौती की गई थी और अब 64GB वेरिएंट की कीमत भी कम कर दी गई है.

Oppo A5 की बात करें तो गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये से घटाकर 11,990 रुपये कर दी गई है. यानी यहां 1,000 रुपये की कटौती की गई है.

ग्राहक नई कीमत में इस वेरिएंट को फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं. Oppo A5 64GB को इस साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था.

 

युवक ने टिंडर पर बनायी GF, लेकिन जब उसके घर पहुंचा तो उसकी माँ को देख हुआ हैरान !…

 

Oppo F11 Pro के 64GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत पुरानी कीमत 22,990 रुपये से घटाकर 20,990 रुपये कर दी गई है. हालांकि 128GB वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये वेरिएंट पुरानी कीमत 23,990 रुपये में ही उपलब्ध रहेगा.  Oppo F11 Pro को मार्च के महीने में 24,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.

ये कीमत 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई थी. हालांकि बाद में 128GB वेरिएंट को पेश किया गया और इसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई.

 

Oppo A5 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है और इसमें 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले मिलता है.

इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिलता है और डुअल कैमरा सेटअप (13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल) मौजूद है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल दिया गया है और इसकी बैटरी 4,230mAh की है.

 

Oppo F11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है और 6.53-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है.

वहीं फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.

 

LIVE TV