विजय माल्या ने साधा मोदी पर निशाना, बोला- भारत में मुझे पोस्टर ब्वॉय बना दिया…

नई दिल्ली। बैंकों के कर्ज लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर अपने ऊपर हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

भगोड़े विजय माल्या ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनका जो मानना है कि वह भारत में पोस्टर बॉय हैं अब वह पूरी तरह साबित हो चुका है। उन्होंने ऐसा कहने के पीछे पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने विजय माल्या से देनदारी से अधिक की वसूली की है।

दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार ने 9 हजार करोड़ की देनदारी की जगह विजय माल्या से 14 हजार करोड़ रुपए की वसूली की है। विजय माल्या ने कहा कि जब पैसे की वसूली हो गई है तो बीजेपी के लोग अभी भी क्यों वही पुरानी बात दोहरा रहे हैं।

विजय माल्या ने ट्वीटर पर कहा, “देश में मेरे पोस्टर बॉय होने की बात पीएम के उस बयान से साबित हो गया है जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मेरे से देनदारी से अधिक की वसूली कर चुकी है” माल्या ने इसे लेकर रविवार सुबह दो ट्वीट किए हैं।

विजय माल्या का पहला ट्वीट पीएम मोदी के उस बयान पर था, जो उन्होंने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में दिया था। माल्या ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री का इंटरव्यू देखा, जिसमें वह मेरा नाम लेते हैं और कहते हैं कि भले ही विजय माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन उनकी सरकार ने उसकी 14 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। अब जब प्रधानमंत्री ने ही पूरी वसूली की पुष्टि की है। तो फिर क्यों बीजेपी के प्रवक्ता अपनी बयानबाजी जारी रखते हैं?

अगले ट्वीट में विजय माल्या ने लिखा, ‘भारत में मुझे पोस्टर बॉय बना दिया गया है। जितना पैसा मुझ पर बैंकों का था, उससे ज्यादा की वसूली उनकी सरकार कर चुकी है। माल्या ने कहा कि मैं 1992 से यूके में रह रहा हूं। ऐसे में मुझे भगोड़ा कहना क्या बीजेपी को ठीक लगता है।

गौरतलब है कि 27 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या की यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) के शेयरों को जब्त कर बेच दिया था। इस बिक्री प्रक्रिया में ईडी को 1,008 करोड़ रुपये मिले।

बिहारःपटरी से उतरे सूरत-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे, चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान

ईडी ने माल्या के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच को लेकर इन शेयरों को जब्त किया था। ये शेयर यस बैंक के पास पड़े थे। इससे पहले भी सरकार माल्या की कई करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। विजय माल्या इस समय लंदन में है और उसको भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है। वह बैंक के साथ 9,000 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी मामले में ईडी और सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।

LIVE TV