
नई दिल्ली। बिहार के छपरा में आज बड़ा रेल हादसा हुआ है। छपरा-बलिया रेलखंड पर ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गई है। इस हादसे में 4 यात्री मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 8 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकली थी। 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची थी कि उसकी 14 बोगियां पटरी से उतर गई।
आईपीएल-12 : अपने घर में राजस्थान से भिड़ेगी चेन्नई, देखें इनके पुराने रिकार्ड
गनीमत की बात है कि इस दौरान ट्रेन स्पीड में नहीं थी। इस हादसे में चार यात्री घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।