विकास योजनाओं के नाम पर हर तरफ ठगी, सामने आया पुलिया के निर्माण का मामला

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर।  भाजपा सरकार में जहां कई योजनाओं के तहत विकास कार्य किये गए है। वही एक मामला लक्सर क्षेत्र के गांव दरगाहपुर का सामने आया है जहां वर्तमान ग्राम प्रधान आरिफ पर योजनाओं के नाम पर रकम हड़पने का आरोप लगा है। बात की जाए कार्यों की तो पुलिया के निर्माण से लेकर शौचालयो तक ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक पुलिया के निर्माण में अनुमानित लागत से अधिक बजट निर्माण में दिखा कर पैसा बटोरने का आरोप लगाया है।

विकास योजनाओं

वही ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय के नाम पर भी ग्राम प्रधान ने 2 हजार रुपए प्रत्येक ग्रामीण से बसुले है। और पूरा गाँव गंदगी से घिरा पड़ा है और तो और गांव में मंदिर के पास भी गंदगी के अंबार लगे हैं। कई बार ग्रामप्रधान को कहने के बावजूद भी ग्राम प्रधान इस और कोई ध्यान नहीं देता है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

बात करें बरसात की तो बरसात के मौसम में यहां पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को कई प्रकार को बीमारियों व दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान उनकी एक नहीं सुनता और गांव की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं देता वही ग्रामप्रधान का कहना है ।

गांव के कुछ लोग चुनाव में उनके सामने हार गए थे जिसके करव वह लोग उनसे रंजिश रखते है और आये दिन कोई न कोई आरोप उनपर लगते है। कई बार गांव में सफाई कराई गई है। वही गाँव से बड़े ओवर लौड़ वाहनो के गुजरने के कारण पुलिया टूट गई है।

 

 

 

LIVE TV