विकास कार्य की बैठक के दौरान डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अचानक बिगड़ी तबीयत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे। उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मंच गया। आज सुबह सर्किट हाउस में बैठक शुरू होने के पहले डॉ दिनेश शर्मा को अचानक चक्कर आ गया और उनके नाक से खून निकलने लगा । जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया और डॉक्टरों ने उनका तुरंत इलाज किया ।


इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर अत्यधिक गर्मी पड़ने का कारण नाक से खून निकल आता है । और डॉक्टर दिनेश शर्मा अत्यधिक गर्मी के कारण परेशान हो गए और उनके नाक से खून आने का यही सबसे बड़ा कारण था फिलहाल डॉ दिनेश शर्मा पर अपनी निगाह रखे हुए है।
फिलहाल डॉक्टर दिनेश शर्मा की हालत ठीक है और वह भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि डॉ शर्मा मथुरा जाएंगे जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वहां के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

LIVE TV