वाह रे ‘जुगाड़’… पार्किंग पर लगा दिया 100 फीसदी GST

पार्किंग पर जीएसटीलखनऊ। जीएसटी न सिर्फ व्यापारियों बल्कि आम आदमियों में भी खौफ पैदा किए है। इसी का फायदा उठाकर धोखेबाज अवैध वसूली का धंधा कर रहे हैं। यहां पार्किंग पर जीएसटी ‘लागू’ कर दिया गया। यह फंड़ा सिर्फ अधिक वसूली के लिए निकाल लिया गया था।

दरअसल नगर निगम ने सहारागंज के सामने एक पार्किंग का ठेका निरस्त कर खुद इसका संचालन शुरू किया तो दूसरी पार्किंग के ठेकेदार ने जीएसटी ‘लागू’ कर अधिक वसूली का नायाब तरीखा खोज निकाला।

ठेकेदार ने कुछ प्रतिशत नहीं बल्कि 100 फीसदी पार्किंग पर जीएसटी लगा दिया और शुल्क वसूलना शुरू कर दिया। इस मामले में लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें : बलात्कारी बाबा के बाद हनीप्रीत का भी खौफनाक चेहरा आया सामने, 1.25 करोड़ में बना प्लान!

पार्किंग पर जीएसटी नहीं लगता

नगर निगम के जोनल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पार्किंग जीएसटी के दायरे से बाहर है। मतलब पार्किंग पर जीएसटी नहीं लगेगा। इसे बाकायदा जीएसटी काउंसिल ने नोटीफाई भी किया है।

गौरतलब है कि, पार्किंग पर जीएसटी से अवैध वसूली की शिकायत पिछले महीने ही हुई थी, लेकिन बाबू ने कार्रवाई की फाइल रोके रखी थी। शुक्रवार को पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद के बाद मामला फिर गर्माया।

आरोप था कि सड़क की दूसरी तरफ की पार्किंग में 20 रुपये शुल्क है, लेकिन ठेकेदार कार खड़ी करने के लिए 40 रुपये मांग रहा था। यह मामला उठने के बाद अफसर हरकत में आए और ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया।

LIVE TV