
रिपोर्ट – अमर सदाना
बिलाईगढ़। इन दिनों बिलाईगढ़ ब्लांक मे भालू का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा और लगातार भालू के हमले से लोग घायल और स्थिति गंभीर बनी रहती है फिर भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा। जहां बकरी चराने गए एक बुजुर्ग पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे उस बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे बेहतर उपचार हेतू बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।
दरअसल, हम बात कर रहे है बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ ब्लांक मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केरिझर गांव की जहा बकरी चराने जंगल गए एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग मंगलू राम बरिहा भालू के हमले से बुरी तरह से घायल हो गया है।
आगरा में लाचार दिख रहा आबकारी विभाग, बड़े पैमाने पर हो रही शराब की कालाबाजारी
आपको बता दे कि रोजना कि तरह केरिझर निवासी मंगलू राम बकरी चराने रोज की तरह जंगल गया था जहा आज अचनाक बकरी चराने गये मंगलू राम के ऊपर एक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार हेतू बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया लेकिन मंगलू की हालात को देखते हुए डांक्टरो ने उसे तुरंत बिलासपुर रिफर कर दिया।