रिपोर्ट – निखिल शुक्ला
कानपुर देहात: शहर के कंचौसी गाँव मे एक महिला को उस वक़्त दबंगो ने घर मे घुस कर गोली मार दी जब वह घर पर अकेली थी |
गोली की आवाज़ सुन कर महिला के घर पर पहुँचे पड़ोसियों ने उसे गाँव के सीएचसी में भर्ती कराया है | जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है |
दरअसल, पूरा मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के कंचौसी गाँव का है जहां रहने वाले युवक का अपनी पड़ोसी युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था |
पुलिस को मिली गुमनाम चिठ्ठी, मस्जिद के मौलाना को बताया आतंकवादी, कहा- RAW एजेंसी से जाँच करवाएं !
हाल ही में दोनो ने भाग कर शादी कर ली और दूसरी जगह जा कर रहने लगे | जिससे गुस्साए लड़की के परिवार वालों ने आज लड़के की माँ को गोली मार दी | जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है |
पुलिस के संज्ञान में मामला गया है आगे की जाँच की जा रही है |