लोधेश्वर महादेवा में शिवभक्तों का हुजूम ,बम भोले के जयकारों से गूंजा बाराबंकी 

रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप, बाराबंकी 

यूपी के बाराबंकी जिले में प्रसिद्ध पौराणिक लोधेश्वर महादेव शिवलिंग पर आज सावन के पहले सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए यूपी के अलग अलग जिलों से और जनपद के दूर दराज से भी शिवभक्त पहुँचे हुए हैं.

तमाम शिवभक्त कावर लेकर पहुचे हुए है, लोधेश्वर महादेव में सुबह से अब तक 5 लाख शिवभक्त जलाभिषेक कर चुके है और अभी भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मन्दिर के अंदर से लेकर 5 किलोमीटर की दूरी तक मौजूद है.

शिव मंदिर

सावन के पहले सोमवार पर रामनगर स्थिति लोधेश्वर महादेव धाम में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हैं, और लगातार भीड़ बढ़ती जा रही हैं. जनपद के चारो ओर बमभोले के नारों से इन दिनों शिवभक्तों का हुजूम उमड़ रहा हैं.

महादेवा मन्दिर परिसर में कावरियों और शिवभक्तों का जबरदस्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या मे शिव भक्त रात से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए उत्साहित है पौराणिक इस मंदिर में जलाभिषेक से भक्तों की पूरी होती है.

नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माऊटनेरिंग ने पहली बार कर दिखाया वह काम जो शायद ही आजतक किसी ने किया हो…

पूर्ण मनोकामना आज महादेवा मन्दिर पर सुबह से अब तक 5 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मन की मुरादे मांगी सुरक्षा दृष्टि से महादेवा मन्दिर में हर तरफ पुलिस फोर्स और पीएसी भी लगाई गई हैं, मन्दिर के अंदर से बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.

जिनके जरिये पल पल की खबर पुलिस के आलाधिकायों द्वारा सरकार को भेजी जा रही हैं ,यहां के पुजारी बताते है इस प्राचीन मंदिर की महिमा बता महाभारत काल से ही चली आ रही हैं.

LIVE TV