लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान बंगाल में उठी पुनर्मतदान की मांग  

लोकसभा चुनाव (Lok sabha election phase 5) के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग (lok sabha chunav) जारी है. राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब 9 करोड़ मतदाता कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव

इस चरण में जिन सीटों पर मतदान चालू है उनमें यूपी से 14, राजस्थान से 12, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की दो सीटें जिसमें अनंतनाग भी शामिल है, जहां तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव हो रहा है. 2014 के चुनावों में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

बैरकपुर में फिर से चुनाव की मांग

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है. पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और यही वजह से कि वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं. पार्टी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया.

पगड़ी पर मशीन , बुर्खा उतरवाया , कलावा कटा तब कहीं परीक्षा कक्ष में पहुंच सके छात्र…

बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई और आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगी.

11 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग (Voting percentage)

सात राज्यों की 51 सीटों पर पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. सुबह 10 बजे तक बिहार में 20.74% फीसदी, मध्य प्रदेश में 27.57 फीसदी, राजस्थान में 29.35 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 33.63 फीसदी, झारखंड में 29.49 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 7 फीसदी उत्तर प्रदेश 22.51 फीसदी वोट पड़े हैं. देश की 51 सीटों पर कुल 26.69 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार के छपरा और बंगाल के कुछ हिस्सों से वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें भी आईं हैं.

इंफेक्‍शन से बचने के लिए ये टिप्‍स है बहुत जरूरी

वोटिंग की अनोखी मिसाल

मध्य प्रदेश के छतरपुर में लोकतंत्र के पर्व की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां एक बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद वोट डालने पहुंचा. बेटा के सिर का मुंडन हो चुका था और वह सफेद कपड़े पहने ही पोलिंग पर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आ गया. वहीं यूपी के गोंडा में एक दुल्हन शादी के तुरंत बाद विदाई से पहले ससुराल जाने की बजाय पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची, यह शादी का लहंगा और जेवर पहने हुए ही मतदान करने आई हैं.

 

LIVE TV