रायबरेली में आज सोनिया गांधी करेंगी नामांकन, अमेठी से स्मृति भरेंगी पर्चा

लोकसभा चुनाव 2019 की पहली परीक्षा आज हो रही है. देश के 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. एक तरफ मतदान की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर अन्य चरणों के लिए प्रचार जारी है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी आज अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली से नामांकन करेंगी. पर्चा दाखिल करने के वक्त राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ रहेंगे.

सोनिया गांधी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज
– रायबरेली से आज नामांकन करेंगी सोनिया गांधी
– प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और राहुल भी रहेंगे साथ
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 रैली आज
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की भीड़ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने आम लोगों से वोट करने की अपील की. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि सेना को सशक्त करने वाली सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें.

पहले चरण के लिए मतदान जारी, 20 राज्यों की 91 सीटों का मतदाता करेंगे फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर, असम के मंगलदोई और सिलचर में चुनावी सभा संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कलिमपोंग, दिनापुर और नॉर्थ त्रिपुरा में चुनावी सभा करेंगे.
कैसे होगा नामांकन?

नामांकन से पहले गांधी परिवार गेस्ट हाउस में रुकेगा. यहां कांग्रेस दफ्तर में हवन का आयोजन किया जाएगा. नामांकन से पहले 700 मीटर का रोड शो होगा, जो नामांकन वाली जगह खत्म होगा. नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी मौलाना अली मियां के परिवारजनों से मुलाकात करेंगी, वह हर बार नामांकन करने के बाद उनसे मुलाकात करती हैं.
2019 की पहली परीक्षा
लोकसभा चुनाव 2019 की पहली परीक्षा आज हो रही है. देश के 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. एक तरफ मतदान की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर अन्य चरणों के लिए प्रचार जारी है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी आज अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली से नामांकन करेंगी. पर्चा दाखिल करने के वक्त राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ रहेंगे.

LIVE TV